जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट व बमबारी करने का आरोप

जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट व बमबारी करने का आरोप

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 7:03 PM
feature

प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुसयारी निवासी मिथुन कुमार रविवादास पिता धिरेन रविदास के घर को जमीनी विवाद में असामाजिक तत्वों ने रविवार की तड़के तीन बजे बमबारी करते हुए टाटी, दरवाजा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. प्राणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जबकि सभी आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. पीड़ित मिथुन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह तकरीबन तीन बजे हथियार, पिस्तोल, लाठी, डंडा, दबिया, तलवार के साथ बमबारी करते हुए मेरे घर में अचानक घुसकर नामजद अब्दुल करीम, नजरुल हक, पिता अब्दुल रहमान, निसार पिता नजरुल हक, जफर पिता आजाद, दिलबर पिता अब्दुल रहीम, अब्दुल रहीम पिता अब्दुल रहमान, मनोवर अंसारी पिता अकबर अंसारी सभी बस्तौल, थाना प्राणपुर निवासी और महिला सहित अज्ञात चालिस पचास लोगों ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए, जेवर, जेवरात, सहित नगद तीन लाख रुपए प्राणपुर पुलिस को पहुंचने के पूर्व लूट पाट करते हुए फरार हो गया. घटना स्थल पर पहुंच कर प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से संबंधित है. आवेदक के आवेदन पर प्राणपुर पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. कुसयारी गांव में बमबारी एवं तोड़फोड़ होने से पीड़ित परिवार के साथ कुसयारी गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमारी, मोइद खान के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version