डीएस कॉलेज बीएड में नए सत्र 2025-2027 में नामांकन कार्य शुरू

डीएस कॉलेज बीएड में नए सत्र 2025-2027 में नामांकन कार्य शुरू

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:55 PM
feature

– शिक्षकों की भर्ती नहीं होने की स्थिति में नए सत्र के छात्रों के भविष्य पर भी मंडरा रहा खतरा – 15 शिक्षकों में महज 09 के सहारे डीएस कॉलेज बीएड का हो रहा संचालन – वेतन वृद्धि के इंतजार में टकटकी लगाये शिक्षक दूसरे कॉलेजों की ओर करने लगे रूख विवि ने मांगा है शिक्षकों व कर्मियों का विवरण, मची हड़कम्प कटिहार डीएस कॉलेज बीएड विभाग में नये सत्र 2025-27 में नामांकन कार्य पांच जुलाई शुरू है. प्रथम मेरिट के तहत एक सौ छात्र छात्राओं का लिस्ट जारी किया गया है. डीएस कॉलेज बीएड 15 शिक्षकों में महज 09 शिक्षकों के सहारे संचालित हो रहा है. कई वषों के बाद भी शिक्षकों की भर्ती नहीं होने की वजह से नये सत्र 2025-27 में नामांकन ले रहे छात्र छात्राओं के बीच बीएड मान्यता को लेकर खतरा मंडरा रहा है. दूसरी ओर वेतन वृद्धि को लेकर वर्षों से टकटकी लगाये शिक्षक अब दूसरे कॉलेजों की ओर रूख करने लगे हैं. मालूम हो कि डीएस कॉलेज बीएड 2017 से संचालित है. एनसीटीई के मानक अनुरूप दो यूनिट पर 15 शिक्षक एक एचओडी की अनिवार्यता है. लेकिन मानक से कम शिक्षक होने के कारण डीएस कॉलेज बीएड की मान्यता पर संकट मंडरा रहा है. हालांकि पहली बार पूर्णिया विवि की ओर से शिक्षकों का विवरणी मांगे जाने से कॉलेज में हड़कम्प व्याप्त है. बीएड कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की माने तो पूर्णिया विवि के पूर्व कुलपति डॉ आरएन यादव की ओर से दो बार शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था. लेकिन देखरेख के अभाव में दोनों बार निकाली गयी विज्ञप्ति सफेद हाथी साबित हुआ. जिसका नतीजा हुआ कि दो बार विज्ञप्ति निकालने के बाद भी बहाली नहीं की गयी. यही नतीजा है कि आज जिले का एकमात्र अंगीभूत डीएस कॉलेज का बीएड विभाग पर मान्यता का संकट मंडराने लगा है. नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से बीएड शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच आस जगी है. छह दिन में 11 छात्र-छात्राओं का हुआ नामांकन बीएड विभाग में नामांकन को लेकर बीएड विभाग से सात व डीएस कॉलेज से दो कुल नौ लोगों को नामांकन समिति में शामिल किया गया है. नामांकन समिति की माने तो पांच जुलाई से अब तक 11 छात्र- छात्राओं का नामांकन हो चुका है. जबकि 37 छात्र- छात्राओं ने पासियल पेमेंट जमा कर अपनी सीट को कन्फॉर्म कराया है. मालूम हो कि डीएस कॉलेज बीएड में कुल एक सौ सीटों पर नामांकन होना है. मालूम हो कि बीएड नये सत्र 2025-27 में नामांकन कार्य 15 जुलाई तक प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर होना है. विवि को उपलब्ध कराया गया है बीएड विभाग के शिक्षकों का विवरणी पूर्णिया विवि प्रशासन की ओर से बीएड विभाग से मांगी गयी सभी तरह की विवरणी दो दिन पूर्व उपलब्ध करा दिया गया है. शिक्षकों व कर्मचारियों की बीएड विभाग में भारी कमी है. इसको लेकर पूर्व में भी विवि को जानकारी उपलब्ध कराया गया था. डॉ संजय कुमार सिंह, प्राचार्य, डीएस कॉलेज

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version