भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से परेशानी बढ़ी

भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से परेशानी बढ़ी

By RAJKISHOR K | July 13, 2025 6:57 PM
feature

बलिया बेलौन बिजली की आंख मिचौनी से बलिया बेलौन क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रह रह कर बिजली कट हो जाना या लो वोल्टेज की समस्या से लोग तंग आ गये हैं. चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागिब शजर ने बताया की बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग लापरवाही बरत रही है. 24 घंटे में पांच घंटा भी बिजली नहीं रहती है. जब आती है तो लो वोल्टेज की समस्या से जुझना पड़ता है. कहा की उक्त समस्या का हल शीघ्र नहीं होता है तो उपभोक्ताओं के द्वारा सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. कहा, एक बार बिजली कट होने से घंटों बाद भी बिजली नहीं आती है. हल्की बारिश या हवा चलने से घंटों बिजली काट दी जाती है. बिजली कट होने के बाद विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की बिजली बिल समय पर जमा कर दिया जाता है. लोगों को सुविधा पूर्वक बिजली मिलनी चाहिए. विभाग को इस की जिम्मेदारी लेनी होगी. बिजली सप्लाई में सुधार नहीं होता है तो सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने में विवश होना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version