आंधी में टूटकर गिरा बिजली तार, चपेट में आये वृद्ध की मौत

आंधी में टूटकर गिरा बिजली तार, चपेट में आये वृद्ध की मौत

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 6:43 PM
feature

कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के जयंतीग्राम वार्ड संख्या 10 निवासीसुरेश चौधरी 62 वर्ष की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खेत में आंधी के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. जब सुरेश चौधरी खेत की आड़ से गुजर रहे थे. तभी उनका पैर बिजली तार पर पड़ गया. बिजली करंट लगते ही मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को दी. उनकी पतोहू मोनी कुमारी, पुत्री काजल देवी एवं अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सुरेश चौधरी को अचेतावस्था में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सुरेश चौधरी गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकान पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली पोल का तार टूटकर खेत में गिर गया था. जिसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी थी. इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी, पतोहू मोनी कुमारी, पुत्री काजल देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है. लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version