कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के जयंतीग्राम वार्ड संख्या 10 निवासीसुरेश चौधरी 62 वर्ष की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खेत में आंधी के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. जब सुरेश चौधरी खेत की आड़ से गुजर रहे थे. तभी उनका पैर बिजली तार पर पड़ गया. बिजली करंट लगते ही मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को दी. उनकी पतोहू मोनी कुमारी, पुत्री काजल देवी एवं अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सुरेश चौधरी को अचेतावस्था में कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सुरेश चौधरी गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित एक किराना दुकान पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली पोल का तार टूटकर खेत में गिर गया था. जिसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी थी. इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी, पतोहू मोनी कुमारी, पुत्री काजल देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है. लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें