हसनगंज प्रखंड सभागार में गुरुवार को डब्लूएचओ के गावी योजना तहत छूटे हुए सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर एएनम व आशा कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. साथ ही प्रखंड स्तरीय टीकाकरण व परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रमुख नीलू देवी, बीडीओ रीना कुमारी व पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने संयुक्त रुप से किया. डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि गावी जीरो डोज प्लान के तहत टीकाकरण से छूटे हुए 10 गांवों की एएनम, आशा और आशा फैसिलेटरों को टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिया गया. गावी योजना के तहत वैसे छूटे हुए सभी बच्चे जो टीकाकरण से वंचित हैं. उन्हें क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ढूंढ कर सभी प्रकार का टीकाकरण कराना है. ताकि बच्चे स्वस्थ व निरोग रह सके. बताया गावी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. क्षेत्र में छुटे हुए सभी बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण किया जाता है. बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे. बैठक में मौजूद सभी आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित बिंदुओं पर निर्देश दिया वे अपने-अपने क्षेत्र में छुटे हुए बच्चों को कलेक्ट कर टीकाकरण करायें. परिवार नियोजन पखवाड़ा तहत पुरुष नसबंदी को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, बाढ़वानी जिला कोडिनेटर शंकर कुमार, महिला प्रवेक्षिका स्वीटी कुमारी, पार्वती कुमारी, यूनिसेफ से राजेश कुमार, बाढ़वानी से केके वर्मा, सतीश कुमार सहित मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें