रैंप व फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति, टेंडर पूरा, पूर्व डिप्टी सीएम

रैंप व फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति, टेंडर पूरा, पूर्व डिप्टी सीएम

By RAJKISHOR K | July 31, 2025 7:08 PM
feature

कटिहार कटिहार विधानसभा क्षेत्र के कटिहार प्रखंड के कटिहार पंचायत में रेल गुमटी माइलबासा से चौहान टोला होते हुए दिग्घी तक पथ पर एनएचएआई द्वारा निर्मित फोरलेन पथ के मेडियन में दुर्घटना से बचने के लिए लोहे का बैरियर लगा देने के कारण आवागमन बंद हो गया था. ग्रामीणों को लगभग तीन किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही थी. ग्रामीणों को इससे हो रही कठिनाई से निजात दिलाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने एनएच 131ए के किलोमीटर 26 100 पर अंडरपास निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने का केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आग्रह किया था. नितिन गडकरी ने उक्त स्थल पर रैंप के साथ फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने का आदेश संबंधित वरीय अधिकारियों को दिया था. इस निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. साथ ही संवेदक का चयन भी किया जा चुका है. अब शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा. इस क्षेत्र के आवागमन की बड़ी बाधा को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा दूर किये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने भारत के प्रधानमंत्री, नितिन गडकरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version