कटिहार कटिहार आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी ने ड्रोन के सहयोग से आरपीएफ ने सिलीगुड़ी- कटिहार पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 79 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार को सिलीगुड़ी- कटिहार पैसेंजर ट्रेन में शराब तस्कर की इनपुट मिली.निरीक्षक के निर्देशन में उप निरीक्षक अनुज कुमार, सहायक उप निरीक्षक लग्नदेव कुमार, आरक्षी राजीव कुमार यादव, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार, कुलदीप कुमार, शिव कुमार, मुलायमसिंह यादव, जितेंद्र यादव, कमलजीत योगी को लेकर एक टीम गठित की गयी. ट्रेन नंबर 15725 के कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना से पहले ही आरपीएफ ने ड्रोन का सहयोग लिया. तत्पश्चात ट्रेन के प्लेटफार्म पर प्रवेश करते ही आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. दो संदिग्ध युवक की जब सामान की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही आरपीएफ ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चुन्नू सिंह पिता रामनारायण सिंह मिरचाईबाड़ी एवं रंजन कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ओटीपाड़ा निवासी को रेल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें