Attack On Police: बिहार के कटिहार में थाने पर हमला, शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे लोग

Attack On Police: बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ. कटिहार जिले में सुबह-सुबह शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग पहुंचे. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई. काफी देर तक जमकर बवाल हुआ.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 11:10 AM
an image

Bihar News: बड़ी खबर कटिहार जिले से है जहां एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ. सुबह-सुबह लाठी-डंडे से लैस पुरूष-महिलाओं ने थाने पर हमला बोल दिया. यह पूरा मामला जिले के डंडखोरा की है. जहां के रायपुर गांव में शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर बवाल मचाया.    

शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने पर हुए आक्रोशित

इधर, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर गांव के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी सूचना गांव वालों को मिली. सूचना मिलते ही सभी गांव वाले बेहद आक्रोशित हो गए. लाठी-डंडे लेकर 100 से भी ज्यादा संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने पर शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. आक्रोशित लोगों ने बैरक में घुसकर पुलिसकर्मियों के सामान को क्षति पहुंचाया और जमकर उत्पात मचाया.

6 राउंड हुई हवाई फायरिंग

खबर की माने तो, इस दौरान थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. देखते ही देखते पुलिस थाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि, पुलिस की ओर से इस दौरान खुद की रक्षा के लिए करीब 6 राउंड हवाई फायरिंग की गई. वहीं, ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि, पुलिस बिना किसी वजह के परेशान कर रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस फायरिंग, लाठी चार्ज एवं हिरासत में लिये गये लोगों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद कई थाने की पुलिस ने डंडखोरा थाना पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन भी डंडखोरा थाना पहुंचकर कैंप कर रहे है. स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में है.

Also Read: बिहार में राजद नेता की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version