कटिहार बिहार विधानसभा के चालू 15वें सत्र में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने तारांकित प्रश्न से कटिहार सदर प्रखंड के हफलागंज स्थित एपीएचसी सह हेल्थ वेलनेस सेंटर की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. कहा, वेलनेस सेंटर की पक्की चारदिवारी नहीं होने के कारण खाली जमीन का अतिक्रमण हो रहा है. जिससे चिकित्सीय कार्य करने मेंं असुविधा हो रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सरकार से उक्त केंद्र में पक्का चाहरदिवारी निर्माण कराने की मांग की. पूर्व उप मुख्यमंत्री के मांग को स्वीकारते हुए स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने अपने लिखित उत्तर में बताया की अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हफलागंज के चाहरदिवारी के निर्माण के लिए प्राक्कलन निर्माण एजेंसी बीएम एसआईसीएल द्वारा तैयार कर लिया गया है. राशि की उपलब्धता के आधार पर चाहरदिवारी निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें