शहर के संवेदनशील स्थानों पर रहें मौजूद लगातार करें गश्ती, एसपी

शहर के संवेदनशील स्थानों पर रहें मौजूद लगातार करें गश्ती, एसपी

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:10 PM
an image

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश कटिहार एसपी ने शुक्रवार की रात नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एसपी शिखर चौधरी नगर थाना का औचक निरीक्षण किये. एसपी ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह से क्राइम कंट्रोल को लेकर विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी एवं गस्ती लगातार जारी रखने का निर्देश दिये. दिवा व रात्रि गस्ती को मुस्तैदी से करने की बात कही. एसपी ने नगर थाना में घटित कुछ कांडों की समीक्षा की तथा वस्तु स्थिति से अवगत हुए. शराब एवं मादक पदार्थ विक्रेता पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने थाना में आने वाले लोगों की शिकायत पर त्वरित कर्रवाई करने की बात कही. जबकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन से जानकारी ली तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. वाहन चालक नो एंट्री का अक्षरशः पालन करें. मोटर एक्ट अनुपालन में वाहन चालक किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते इसका ध्यान रखेंगे. वाहनों की तलाशी लगातार जारी रखेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

Exit mobile version