बलिया बेलौन मधाइपुर पंचायत के बिदानंदपुर में जिला परिषद मुनतसीर अहमद, मुखिया असरार अहमद सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या को लेकर चर्चा करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है लेकिन विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. बनिया टोली गांव की सड़क विगत दस वर्षों से जर्जर अवस्था में है. यहां बिजली की स्थिति दयनीय बनी हुई है. भैलागंज अस्पताल तीन दशक से खंडहर बना हुआ है. सांसद, विधायक, विधान पार्षद से बार- बार मांग करने के बावजूद कुछ पहल नहीं हो रहा है. मुनतसीर अहमद, असरार अहमद, मुजफ्फर यजदानी, सालीम ज़र्राह, इफ्तखार आलम, मुफ्ती मोजीबुर रहमान, तालीब, रंजीत साह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें