एडीजी के बयान का भारतीय किसान संघ ने किया विरोध

एडीजी के बयान का भारतीय किसान संघ ने किया विरोध

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 6:45 PM
an image

कटिहार राज्य के एडीजी कुंदन कृष्णन के किसानों पर दिये बयान का भारतीय किसान संघ ने विरोध जताते हुए शुक्रवार को एडीजी का पुतला दहन किया. भारतीय किसान संघ उत्तर बिहार के प्रांत महामंत्री ब्रजेश कुमार उर्फ मनोज गुप्ता ने कहा की एक जिम्मेवार दायित्व का निर्वाहन करने व क़ानून व्यवस्था का पालन कराने वाले व्यक्ति द्वारा ये कहना की जून, जुलाई के महीने में किसानों के पास कोई काम नहीं रहता इसलिए अपराध होता है. ये शर्मनाक और अपनी नाकामी को छुपाने जैसा है. अपने सुख की चिंता किये बगैर ठंडी, गर्मी, वर्षा को झेलते हुए किसान खेतों में जीतोड़ मेहनत करके सम्पूर्ण सृस्टि का पालन करने वाले किसान का अपमान है. महामंत्री ने कहा की जिस व्यक्ति के उपर प्रदेश के क़ानून व्यवस्था की जिम्मेवारी है. वो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से पुरे किसान समाज को अपराधी कहता है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे मानसिक रूप से दिव्यांग हो चुके है. महामंत्री ने कहा की या तो वह किसानों से माफी मांगे या पद से उन्हें बर्खास्त किया जाय. अन्यथा भारतीय किसान संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. जिला मंत्री अक्षय, उमेश मंडल, राजकुमार सिंह, विधान सरकार, तपन सिंह, अनुकूल शर्मा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version