Bihar Crime: कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने कहा- जल्द होगा खुलासा

Bihar Crime: कटिहार जिले के छीटाबाड़ी में रविवार रात प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जमीन विवाद और लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है.

By Paritosh Shahi | June 30, 2025 8:20 PM
an image

Bihar Crime: कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छिटाबाड़ी वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गये.

धीरज कुमार पिता धनी लाल साह रविवार की देर रात दुर्गा स्थान से घर छींटाबाड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उन्होंने रेलवे की दो गुमटियों को पार किया और मोहल्ले के समीप पहुंचे. पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सामने से दो गोलियां मारी. गोली लगते ही धीरज सड़क पर गिर पड़ा. दोनों गोलियां सिर और आंख के पास लगने से धीरज की मौके पर ही मौत हो गयी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सड़क पर निकले तो देखा कि धीरज की बाइक सड़क पर गिरी हुई थी. शव पास में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मचा कोहराम

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. मृतक के पिता किराना दुकान चलाते हैं. धीरज जमीन खरीद बिक्री का काम किया करता था. आशंका है जमीन विवाद या फिर आपसी रंजिश में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. धनी साह को तीन पुत्र है. सबसे छोटा धीरज था. धीरज को एक पुत्र व एक पुत्री है. फिलहाल घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

क्या बोले पुलिस पदाधिकारी

पुलिस अधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खाली खोखे भी बरामद किया है. मृतक का कुछ आपराधिक हिस्ट्री है. पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस घटनास्थल एवं तकनीकी अनुसंधान से जांच में जुट गयी है. शीघ्र ही पुलिस हत्याकांड का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है.

पैसे के लेनदेन व जमीन विवाद में धीरज की अपराधियों ने कर दी हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी में धीरज हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये.

घटनास्थल से तीन गोली का खोखा बरामद किया गया. पुलिस घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान यह बात सामने आयी कि इस घटना में शामिल अपराधियों की संख्या तकरीबन 9 से 10 थी.अपराधी चार बाइक से आये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर छापेमारी में जुट गयी है.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

धीरज को गोली मार दिए जाने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजन के समक्ष मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी सहित घर के बच्चे व बुजुर्ग सभी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. मृतक के पिता व भाई की भी बात-बात पर आंखें नम हो जाती थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने बताया अगले 24 घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पत्नी के बयान पर मामला दर्ज

मृतक की पत्नी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में आधा दर्जन अपराधियों को नामजद तथा अन्य के विरुद्ध हत्या आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कराया है. पुलिस उक्त मामले में अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी शुरू कर दी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मृतक रहा है हिस्ट्रीशीटर, हत्या के आरोप में गया था जेल

अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि मृतक धीरज हिस्ट्रीशीटर रहा है. जिले में तकरीबन आधा दर्जन हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले आरोप पत्रित है. प्राणपुर थाना में दर्ज हत्या के मामले में यह जेल गया था. कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया है. पैसे लेन देन एवं जमीनी विवाद को लेकर इसकी हत्या कर दी गयी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: जून में बिहार को मिली फोरलेन, फ्लाईओवर और पुल की सौगात, बदली राजधानी की सूरत

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version