बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 7:55 PM
an image

– राजेंद्र स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार बनेंगे मल्टी कंपलेक्स – डीएम ने मेडल लाओ नौकरी पाओ पर की चर्चा कटिहार बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित बिहार राज्य सीनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएम मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आये हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इससे पहले जिला बैडमिंटन संघ और राज्य बैडमिंटन संघ ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की. राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया. उन्होंने पांच दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. डीएम ने कहा, बिहार सरकार द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे खेल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. मेडल लाओ नौकरी पाओ के बिहार सरकार की योजना पर चर्चा की. राज्य भर से आये खिलाड़ियों का कटिहार में स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. स्वागत भाषण में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह, पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान बबन झा ने की. बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक् अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, मेजर आशु संस्थान के अध्यक्ष अमर झा, शिक्षाविद डॉ संजय कुमार, अमीरूल हसन खान, नीरज सिंह, अमर प्रताप, डॉ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे. सुबह से ही मुख्य ड्रॉ का मैच हुआ प्रारंभ गुरुवार की सुबह 9 बजे से ही मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाने शुरू हो गये. पहले मैच ने वैशाली के विनीत कुमार ने भोजपुर के ऋषि राज को 13–21, 24–23, 21–19 से मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21–13, 21–16 से, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने मुंगेर के आनंद राज को 21–15, 21–14 से, पूर्णिया के अभिराज ने बेतिया के चंद्र प्रकाश को 21–8, 21–6 से, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के अक्षर अथर्व को 21–6, 21–8 से, गया के अनिल कुमार ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 21–16, 21–18 से, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ को 14–21, 21–19, 20–22 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version