सुशासन दिवस के रूप में मनेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

सुशासन दिवस के रूप में मनेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:56 PM
an image

– वाजपेयी के साथ काम करने वालों को सम्मानित करेगी भाजपा प्रतिनिधि, कटिहार भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने को लेकर तैयारी शोर शोर की जा रही है. 25 दिसंबर को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा को लेकर कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने बैठक कर जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर पांच जिला संयोजक बनाये गये हैं. जिसमें भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय, वीरेंद्र यादव, सौरभ मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, गोविंद अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भाजपा मनाती आयी है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है. इस अवसर पर जिला, मंडल और बूथ पर कई कार्यक्रम किये जायेंगे. 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन होगा. अटल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. इसी दिन युवा प्रतिभागियों के द्वारा केंद्रीय टीम द्वारा दो चयनित कविताओं का वाचन होगा. साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदानों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है या फिर उनके कार्यकाल में सक्रिय रहे हैं. उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मजयंती शताब्दी समारोह की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी. यह अगले एक साल तक चलेगी. इस दौरान सुशासन यात्रा, काव्य गोष्ठी, एक शाम अटल के नाम, व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रदर्शनी सहित कई आयोजन होंगे. यह आयोजन बूथ व मंडल स्तर से लेकर जिला व मुख्यालय स्तर पर आयोजित होंगे. स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी यह कार्यक्रम होंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनायेगी. इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया जायेगा. जहां शहीद साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की तस्वीर लगायी जायेगी. उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version