मेयर ने पांच सौ कर्मियों के बीच बांटा कंबल कटिहार बढ़ती ठंड को देखते हुए गुरूवार को नगर निगम की ओर से नगर निगम सभागार में महापौर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व मे नगर निगम के सफाई कर्मियों को कंबल का वितरण किया गया,.मालूम हो कि बढ़ती ठंड के बीच करीब 500 कंबल का वितरण नगर निगम की ओर से अपने सफाई कर्मियों के बीच किया गया. महापौर ने सभी सफाई कर्मियों को ठंड से बचने की सुझाव को साझा की. सभी सफाई कर्मियों को ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर कंबल का वितरण किया. मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, निगम पार्षद मनीष घोष, नितेश सिंह निक्कू, दिनेश पांडे पार्षद प्रतिनिधि पप्पू पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें