बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के फुलकाबाड़ी गांव वार्ड 14, 15 जिसका वर्तमान भाग सं 143, पूर्व भाग सं 121 में बीएलओ इकराम के द्वारा मतदाता से सेवा शुल्क लेकर काम करने एवं कई मतदाता का फार्म गायब करने का आरोप लगाया है. साथ ही मनमाने ढंग से आमजनों से दोहन करने की शिकायत करते हुए मरघीया के बुद्धिजीवी अब्दुत तव्वाब, मतदाता ने कार्रवाई करने की अपील बीडीओ से की. मतदाता ने कहा कि जानबूझकर बीएलओ ग्रामीण मतदाता का नाम काटना चाहता है. जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें