मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ घर नहीं पहुंचे, कुणाल

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ घर नहीं पहुंचे, कुणाल

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 7:33 PM
an image

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 ड्राइवर टोला मुनिधार क्षेत्र में बीएलओ मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए पहुंचे ही नहीं है. यह बात तब सामने आयी जब मतदाता बचाओ अभियान के तहत राजद आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल स्थिति का जायजा लेने बुधवार वहां पहुंचे थे. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ घर नहीं पहुंचे है. कई मतदाता ने इसकी शिकायत की. समरेंद्र कुणाल ने बताया की वार्ड नंबर 16 के बूथ संख्या 110 के कई घरों में बीएलओ नहीं पहुंची है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने किया है. लोगों का कहना है कि बीएलओ मात्र एक दिन किसी-किसी घर में आयी है. दोबारा कभी नहीं आयी. फोन करने पर फोन नहीं उठाती है. कुणाल ने कहा कि यही नहीं कई लोगों का यह भी शिकायत है कि नए वोटरों का नाम जोड़ने के लिए नाम पर 100 रुपया का डिमांड किया गया है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र है. जहां गरीबी पिछड़ापन है. ऐसे जगहों पर मतदाता सूची में गड़बड़ी किया जा रहा है. इस मामले को लेकर जांच की मांग की. कुणाल ने कहा की बूथों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाना चाहिए. साथ ही मतदाता फॉर्म का प्राप्ति रसीद देने चाहिए. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी पर साक्ष्य को लेकर शिकायत करने का विकल्प हो. मौके पर राजद के रंजन चौहान, बिनोद यादव, अकिल, अफरोज, राजू सहनी, बिनोद पासवान आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version