नये मोबाइल में अपने सिम व यूपीआइएप करें एक्टिवेट
अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो सबसे पहले अपना नया सिम कार्ड निकाल लें तथा नये मोबाइल में सिम एक्टिवेट कर अपना यूपीआइ खोल लें. अन्यथा साइबर अपराधी आपके खाते से पैसे की निकासी बड़ी आसानी तरीके से कर सकते हैं. इस बात की जानकारी साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक वसीम जाफर ने प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मोबाइल चोरी होने के 3 घंटे के भीतर ठगों ने यूपीआइ से पीड़ित के खाते से 1 लाख 97 हजार रुपये की निकासी कर ली. साइबर डीएसपी ने बताया कि पीड़ित ने मोबाइल चोरी के बाद सिम ब्लॉक करवा दिया था. इसके बावजूद ठगों ने चोरी किये गए मोबाइल में मौजूद यूपीआइ से 13 अलग-अलग ट्रांजक्शन कर डाले.
सिम ब्लॉक कर नये मोबाइल में सिम व यूपीआइ एप करें एक्टिवेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है