फलका फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में दो पक्षों के विवाद में मारपीट करने तथा नगदी दस हजार, सोने का चैन छीनने को लेकर भरसिया की एक पीड़िता ने फलका थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित नुजहत बानो थाना में दिये आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पड़ोस के मुख़्तार आलम, अख्तर उर्फ़ सुभना, शौकत, क़ासिम जबरन मेरे घर में घुस कर लाठी डंडे से मेरे पति मतीन को मारपीट करने लगा. मुख़्तार ने लोहे के रड से मार कर मेरे पति को अधमारा कर दिया. ज़ब में पति का बचाने गयी तो वह लोग मेरा बाल पकड़ कर पटक दिया. जिससे मेरा लज्जा भंग हो गयी. पीड़िता ने आरोप लगाया है वह लोग मेरे बिछावन के निचे रखे दस हजार रुपया ले लिया. मेरे गले में एक भर सोना का हार पहनी थी. वह भी छीन लिया. तातपश्चात फलका पुलिस को सूचना दी. पूलिस आने के बाद वह लग फरार हो गया. इधर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें