मारपीट, नगदी व सोने का चैन छीनने को लेकर चार लोगों पर मामला दर्ज

मारपीट, नगदी व सोने का चैन छीनने को लेकर चार लोगों पर मामला दर्ज

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:24 PM
an image

फलका फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में दो पक्षों के विवाद में मारपीट करने तथा नगदी दस हजार, सोने का चैन छीनने को लेकर भरसिया की एक पीड़िता ने फलका थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित नुजहत बानो थाना में दिये आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पड़ोस के मुख़्तार आलम, अख्तर उर्फ़ सुभना, शौकत, क़ासिम जबरन मेरे घर में घुस कर लाठी डंडे से मेरे पति मतीन को मारपीट करने लगा. मुख़्तार ने लोहे के रड से मार कर मेरे पति को अधमारा कर दिया. ज़ब में पति का बचाने गयी तो वह लोग मेरा बाल पकड़ कर पटक दिया. जिससे मेरा लज्जा भंग हो गयी. पीड़िता ने आरोप लगाया है वह लोग मेरे बिछावन के निचे रखे दस हजार रुपया ले लिया. मेरे गले में एक भर सोना का हार पहनी थी. वह भी छीन लिया. तातपश्चात फलका पुलिस को सूचना दी. पूलिस आने के बाद वह लग फरार हो गया. इधर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version