प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री 28 जनवरी को आयेंगे कटिहार, तैयारी जोरों पर

प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री 28 जनवरी को आयेंगे कटिहार, तैयारी जोरों पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:19 PM
feature

– विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे प्रतिनिधि, कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तृतीय चरण में 28 जनवरी को कटिहार पहुंचेंगे. एक दिवसीय इस यात्रा के दौरान सीएम योजना से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है. डीएम व अन्य शीर्ष विभागीय अधिकारियों को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण के अलावा चिन्हित समूह के साथ बैठक भी करेंगे. साथ ही जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला के अध्यक्ष जिला परिषद एवं केवल जिला मुख्यालय के महापौर व नगर परिषद् के अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते है. जिला के प्रभारी मंत्री, मंत्री (गृह जिला ), जिला के सभी सांसद, विधायक, सदस्य बिहार विधान परिषद् (अपने द्वारा चिन्हित एक जिले में) तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते है. समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया जायेगा. स्थानीय भ्रमण के दौरान जिन विभागों की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास, अवलोकन किया जाना है. जिला पदाधिकारी संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को ससमय संसूचित करेंगे. डीएम इस कार्यक्रम की सुरक्षा तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version