सफाई कर्मी हड़ताल पऱ स्टेशन बाजार में गंदगी का अंबार

सफाई कर्मी हड़ताल पऱ स्टेशन बाजार में गंदगी का अंबार

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:38 PM
feature

नगर पंचायत के कई वार्डों में जल जमाव व गंदगी से लोग परेशान बरारी नगर पंचायत बरारी के सफाई कर्मी अपनी मांगों के पूरा नहीं होने पर कई दिनों से हड़ताल पर है. नपं के सभी वार्ड में गंदगी का अंबार है. वार्ड दस स्टेशन बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सड़क पर बारिश का पानी जमा रहने व गीला कचरा का उठाव नहीं होने से लोग परेशान है. वार्ड दस के पार्षद दीपक कुमार एवं उपमुख्य पार्षद का आवास भी है. फिर भी स्वच्छता के विरुद्ध कार्य कर रहा नगर पंचायत कार्यालय. वार्ड दस स्टेशन बाजार के व्यवसायी नंदू मेहता, नीरज गुप्ता, सुरेश मेहता, पिंटू चौधरी, कन्हैया महतो, ललन साह, द्रोपदी देवी, शंकर चौरसिया, बिजेन्द्र कुमार, अशोक मेहता आदि बताते है कि बारिश का समय है. सड़क पर कचरा जमा रहता है. बारिश का पानी सड़क पर जमा रहने से कचरा पानी मिलकर सड़क पर गंदगी होती है. लोगों को चलने मुश्किल होती है. वार्ड दो बरारी बस्ती, वार्ड एक, वार्ड सात मालाकार रोड , गुड़ पट्टी रोड, भारती टोला सहित वार्डों में गंदगी व बारिश का पानी जमा रहने से वार्डवासी, राहगीर को आवागमन में साफ कपड़ा गंदा हो जा रहा है. लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी पर कोई असर नहीं पड़ता है. आखिर कौन देखेगा समस्या कैसे होगा निदान.क्या नपं में अव्यवस्था चलती रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version