समेली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार जिला के समेली प्रखंड का दौरा सोमवार को खराब मौसम के कारण फिर से रद्द हो गया. पटना में लगातार हो रही बारिश के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. उन्हें समेली प्रखंड मुख्यालय में साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करना था. कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. खराब मौसम बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द किया गया. इससे पहले भी 26 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम मौसम के कारण रद्द किया था. कार्यक्रम रद्द होने से लोगों में निराशा दिखी. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था. कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां की गई थी. बड़ी संख्या में लोग सुनते पहुंच रहे थे. तभी कार्यक्रम रद्द की घोषणा हो गयी. लोग निराश होकर अपने घर लौट गये.
संबंधित खबर
और खबरें