स्वाधीनता दिवस की तैयारी समय पर पूरा करें: डीएम

स्वाधीनता दिवस की तैयारी समय पर पूरा करें: डीएम

By RAJKISHOR K | August 1, 2025 8:45 PM
feature

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा कटिहार विकास भवन के सभागार में शुक्रवार की शाम को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर पूर्व वर्ष में की तैयारी के संबंध में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी फीडबैक के आधार पर इस वर्ष की तैयारी को किया जायेगा. डीएम व एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनायी जायेगी तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आम नागरिक को आमंत्रित किया जायेगा. इसलिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां जैसे राजेंद्र स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, भाषण मंच, विशिष्ट एवं सम्मानित व्यक्तियों के बैठने के लिए स्थान पर बेरिकेडिंग कर घेराबंदी इत्यादि की व्यवस्था एवं सभी प्रकार की तैयारी स-समय स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारित सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट, केवल टीवी आदि के माध्यम से भी किया जायेगा. जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां स-समय करा लिया जाय. ताकि कि आमजन अपने घर पर रहकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देख सकेंगे. साथ ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने कर्तव्य निर्वहन करने तथा स-समय तैयारियों को पूरी करने का भी आदेश दिया. इस बैठक में डीएम एवं एसपी के अलावा समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जिला मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कटिहार के एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version