लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान

लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 7:02 PM
an image

कोढ़ा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलधार बारिश से एक ओर जहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. दूसरी ओर बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है. बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे झुक गये हैं. तारों में फॉल्ट से बिजली विभाग ने आपूर्ति को एहतियातन रोक दिया है. कोढ़ा बाजार, गेड़ाबाड़ी, नयाटोला, महिनाथपुर, बरारी रोड समेत कई इलाकों में लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से पीने के पानी, मोबाइल चार्जिंग और अन्य जरूरी कामों में काफी परेशानी हो रही है. नगर पंचायत क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था भी चरमरा गई है. जिससे बिजली के ट्रांसफॉर्मर व खंभों के आसपास पानी जमा होने का खतरा बना हुआ है. बिजली विभाग का कहना है कि बारिश थमने के बाद फॉल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version