अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता

कोढ़ा में नये एसडीपीओ ने संभाला पदभार

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 12:23 AM
an image

कोढ़ा. कोढ़ा के नये एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में कोढ़ा में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि और ट्रैफिक अव्यवस्था, विशेष रूप से गेड़ाबाड़ी चौक पर लगने वाले जाम की लगातार शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वयं विभिन्न स्थलों पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की सफलता जनता के सहयोग के बिना अधूरी है. इसलिए उन्होंने आमलोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. एसडीपीओ ने संकेत दिए कि वे जल्द ही क्षेत्र के थानों का औचक निरीक्षण करेंगे. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version