Cyber Fraud: किशनगंज से गिरफ्तार हुआ करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला अपराधी, साइबर ठग चंदन कुमार गिरफ्तार

Cyber Fraud: एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक वसीम फिरोज के नेतृत्व में गति टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक बबली कुमारी, सिपाही चंचल कुमार, संतोष कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किशनगंज में छापेमारी की. इस दौरान कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार पिता जयप्रकाश गुप्ता मोगलिया पुरनदाहा थाना धमदाहा जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

By Paritosh Shahi | June 7, 2025 8:05 PM
an image

Cyber Fraud: देश के अलग-अलग राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सह साइबर थानाध्यक्ष वसीम जाफर ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि साइबर थाना में गेड़ाबाड़ी निवासी मंजू देवी ने अपने साथ 2349700 रुपए ठगी करने की शिकायत की थी. यह ठगी उसके खाते से की गई थी. जिसे लेकर साइबर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. कांड सं 22/25 धारा-319 (2)/318(4)/61(2) /3(5)/बीएनएस 2023 एवं 66सी/66 डीआईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

क्या बोले DSP

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ने बताया कि जिस बैंक खाते से 23 लाख की ठगी हुई थी. उस खाता से पांच लाख रुपया चंदन के खाते में आया है. गिरफ्तार अभियुक्त अपने छह खाता से ठगी का रुपया अन्य खातों में भी लेन देन करता है. साथ ही अपने सहयोगी के साथ मिलकर अन्य कई खातों से साइबर ठगी करता है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर साइबर थाना पुलिस की छापेमारी जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अलग-अलग राज्यों में आठ मामले दर्ज

पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी के आठ शिकायत दर्ज है. अभियुक्त के द्वारा दो माह के अंदर करीब 30 लाख की ठगी की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व के दिनों में बरहरा कोठी में छापेमारी कर एक अभियुक्त बिनोद कुमार को साइबर थाना पुलिस गिरफ्तार किया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर साइबर थाना पुलिस की छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version