हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित ऐतिहासिक भारीडीह शिव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की. सुबह से ही कुमारी कन्याएं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में जुटे हुए दिखे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मनिहारी गंगा घाट से जल भरकर पांव पैदल यात्रा कर भारीडीह मंदिर पहुंचे और भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. दूसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में फल, पूजन सामग्री, खिलोना सहित कई तरह की दुकानें सजी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें