– किसी तरह जान बचा कर भागे खनन विभाग के पदाधिकारी व पुलिस – बारसोई थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी बारसोई प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत के एकचन्ना में भू- माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी कटाई की सूचना पर खनन विभाग की टीम बारसोई पुलिस के साथ मिट्टी कटाई स्थल पर पहुंची. वहां मिट्टी काटने का विरोध किया और कार्रवाई की बात कही तो वहां मौजूद कुछ दबंग पदाधिकारी को ही बंधक बनाने का प्रयास किया और उन्हें घेर लिया. इस पर किसी तरह से जान बचाकर पदाधिकारी और पुलिस बारसोई थाना पहुंची. बारसोई थाना में खनन विभाग के खनन निरीक्षक केशव राज ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जेसीबी सहित ट्रैक्टर के वैध दस्तावेज की मांग की गई तो स्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और ना ही मिट्टी खनन के लिए कोई वैध आदेश प्रस्तुत दिखया. इसलिए मौके पर सभी वाहनों को जब्त कर 14 लाख 8 हजार 748 रुपये का चालान काटकर सभी वाहनों को जब बारसोई थाना लाने का प्रयास तो सभी वाहन मालिक व चालकों के साथ बेलवाडांगी पंचायत के वर्तमान मुखिया असहाब, मुखिया पुत्र शहारूख, सईद अनवर, मुनाजीर, कलठा तथा अन्य 30 लोगों ने मिलकर खनन विभाग व पुलिस की टीम पर जान लेवा हमला कर बंधक बनाने का प्रयास किया. साथ ही खनन विभाग के वाहन की चाबी भी छीन ली. स्थिति को गंभीर देखते हुए खनन विभाग व बारसोई पुलिस किसी तरह जान बचाकर बारसोई थाना पहुंची. थाना में उक्त सभी लोगों के विरुद्ध बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा खनन निरीक्षक केशव राज के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें 6 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें