– संवेदक की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, बारिश में फिर बढ़ेंगी मुश्किलें कोढ़ा जिले के कोढ़ा-फलका प्रखंड को जोड़ने वाला दनार पुल निर्माण कार्य शुरू हुए 32 माह बीत जाने के बावजूद अबतक पूरा नहीं हो सका है. इससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हथवाड़ा पंचायत के उपमुखिया साजिद ने बताया कि पिछले वर्ष भी बरंडी नदी में जलस्तर बढ़ने से अस्थायी डायवर्सन बह गया था. प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद मदद कर चचरी पुल का निर्माण कराया. ताकि गरीब मजदूरों और स्कूली बच्चों को मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी पहुंचने में सुविधा हो सके. दनार पुल का निर्माण कार्य 6 दिसंबर 2023 को प्रारंभ हुआ था. इसे 5 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक मेसर्स गोल्डन कंपनी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. अबतक पुल अधूरा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्य पूरा नहीं हुआ तो बारिश के दौरान बरंडी नदी का जलस्तर बढ़ने पर उन्हें फिर से 15–20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर मुख्य बाजार पहुंचना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि संवेदक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय. ताकि जनता को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें