बलिया बेलौन चनदहर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बघवा के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी भवन नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा था. मुखिया प्रतिनिधि रागीब शजर ने बताया की भवन निर्माण के लिए कई जगह स्थल का निरीक्षण सीओ ने किया था. कालीदासपुर मौजा में पंचायत भवन के निकट की जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के बाद सीओ ने एनओसी दिये जाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. कहा, जमीन उपलब्ध होने के बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. सांसद तारिक अनवर, विधायक डॉ शकील अहमद खां को आवेदन देकर भवन निर्माण के लिए राशि बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम के द्वारा उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें