बलिया बेलौन सावन की पहली सोमवारी पर मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिये. यहां दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. शिवालयों में सुबह से ही मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूजा को लेकर महिलाएं एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. नवविवाहिता अपने पति की लंबी आयु एवं सुख शांति व युवतियां सुंदर वर के लिए सोमवार को सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पूजा कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए आशीर्वाद मांगा. ओम नमः शिवाय एवं बोल बम के जयकारे के बीच भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा की. सोमवारी को लेकर बाबा गोरखनाथ धाम में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जल अर्पित किया. सुबह से ही गोरखनाथ धाम में जल चढ़ाने को लेकर शिव भक्तों का जनसैलाब पहली सोमवारी को देखा गया. भक्तों ने मनिहारी से गंगाजल लाकर बाबा गोरखनाथ धाम पर जलाभिषेक किया. कमेटी के सचिव पिंटू यादव, अक्षय सिंह आदि कमेटी के अन्य सदस्य सहित प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही. श्रावण मास में प्रत्येक दिन बाबा गोरखनाथ धाम में भीड़ जुटती है.
संबंधित खबर
और खबरें