कटिहार लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा कल्पना नर्सिंग होम के सौजन्य से गुरुवार को डिजिटल वीडियो कॉल्पोस्कोप एचडी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ एल सेन, संस्था के अध्यक्ष डॉ इमरान, संस्था के सचिव डॉ शशि किरण, संस्था के अमित वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ एल सेन ने वीडियो कॉल्पोस्कोप जांच के बारे में बताया कि यह महिलाओं में पाई जाने वाली बच्चे दानी का कैंसर के बारे में बगैर कोई चिर फाड़ किए बताती है. डॉ शशि किरण ने बताया कि बच्चेदानी में लगातार खुजली होना, रक्तस्राव होना, श्वेतप्रद होना, अगर इन सबमें कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करायें. संस्था के अमित वर्मा ने बताया की इस शिवि में बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच की गई है. कई महिला बच्चेदानी कैंसर से पीड़ित भी मिली है. सही समय पर बीमारी का पता लग जाना और उनका उपचार शुरू करने से बहुत गंभीर अवस्था में पहुंचने से पहले जल्द बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. मौके पर डॉ ऐश्वर्या सिंह, अब्दुल रशीद, इमरोज, अजय भट्टाचार्य, इफ्तिखार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें