प्रभात इंपैक्ट, काढ़ागोलो घाट, स्पर नौ पर जर्जर सड़क कराया जा रहा दुरुस्त

प्रभात इंपैक्ट, काढ़ागोलो घाट, स्पर नौ पर जर्जर सड़क कराया जा रहा दुरुस्त

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 8:06 PM
feature

बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर शवदाह के लिए जाने वाले स्पर नौ पर बांध पर बनी सड़क के जर्जर होने की खबर छपने का असर हुआ है. शवदाह के लिए जाने वाले लोगों के वाहन स्पर नौ के गड्डे वाले जर्जर बांध पर बनी सड़क में फंस जाते थे. इससे काफी परेशानी होती थी. खासकर लोगों को शवदाह में काफी परेशानी होती थी. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं खबर छपने के बाद बरारी विधायक विजय सिंह ने संज्ञान लिया है और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला के सोये हुए अधिकारियों की नींद उड़ा दी. रविवार को शवदाह के लिए जाने वाली तटबंध पर बनी सड़क के गड्डे को भरने का काम शुरू किया गया है. यहां बता दें कि काढ़ागोला घाट जिले के कई क्षेत्रों के काफी संख्या में लोगों और श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. साथ ही काफी संख्या में लोग यहां शवों की अंत्येष्ठि के लिए आते हैं. बांध पर बनी सड़क के जर्जर होने के कारण काफी परेशानी होती थी. लोगों की भी शिकायत थी. वहीं मरम्मत को लेकर विधायक विजय सिंह ने कहा कि विभाग की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनहित को ध्यान में रखकर कार्य कराना होगा. कहा लोगों की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं इसलिए इसे किसी भी सूरत में दूर करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version