किसी को भी जबरन नहीं लगाएं रंग-गुलाल

बलिया बेलौन में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

By ANIMESH KUMAR | March 11, 2025 6:51 PM
an image

प्रतिनिधि, बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना प्रांगण में होली, अलविदा जुमा, ईद को लेकर मंगलवार को थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. मौके पर सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जायेगा. रंगों के इस त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाना है. किसी को जबरदस्ती रंग, अबीर, गुलाल लगाने से बचें. बैठक में होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की यहां सभी समुदाय के लोग भाईचारा के तहत सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाते हैं. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव ने कहा होली रंगों का त्योहार है. इस का आनंद लेना चाहिए. इस अवसर पर तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, शेखपुरा मुखिया पति अरब आलम, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, मेराज आलम, एकबाल हुसैन, महफूज आलम, सरपंच सकिब आलम, मनोज शर्मा, शमसेर आलम आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version