डॉक्टर मरीज पर हुए आग बबूला, कहा अपशब्द, वीडियो वायरल

डॉक्टर मरीज पर हुए आग बबूला, कहा अपशब्द, वीडियो वायरल

By RAJKISHOR K | July 21, 2025 8:32 PM
an image

कटिहार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर का अमानवीय हरकत सोमवार को सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ सुशांत को एक महिला मरीज के साथ बदतमीजी करते और जेल भेजने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने स्वास्थ्य महकमे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ इस तरह से पेश आना कई सवालों को खड़े कर रहा है. मामला डंडखोरा प्रखंड के सोरिया गांव की रहने वाली काजल कुमारी से जुड़ा है. जहां मारपीट की घटना में काजल को हाथ में कई जगह चोट लगने के बाद वे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं थी. महिला का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशांत ने सिर्फ एक जगह का एक्स-रे लिखकर बाकी चोटों को नजरअंदाज कर दिया. जब मरीज काजल कुमारी ने अन्य चोटों का भी जिक्र कर एक्स-रे लिखने की बात की. तो डॉक्टर सुशांत गुस्से से आग बबूला हो गए और मरीज काजल को अपशब्द कहने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला और उसके पति को जेल भेजने की भी धमकी भी दी डाली. महिला के पति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में डॉक्टर का आक्रामक और अपमानजनक रवैया साफ देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो में डॉक्टर सुशांत कुमार यह भी कह रहे हैं कि पहले महिला मरीज काजल ने उन्हें गाली गलौज दी है. जिनके बात वह मरीज पर आक्रोशित हुए हैं. फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन इस तरह का वायरल वीडियो सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिकित्सक किस तरह से मरीज के साथ पेश आ रहे हैं यह जरूर बयां कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version