कटिहार मौसम के बदलते मिजाज ने एक तरफ जहां लोगों को थोड़ी सुकून पहुंचाई है तो दूसरी तरफ रह रह कर हो रही रिमझिम बारिश ने लोगों परेशानी भी बढ़ा दी है. मौसम के बदलते मिजाज के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह से कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि रह रह कर कभी-कभी रिमझिम बारिश ने मौसम को और सुहाना कर दिया. लेकिन रिमझिम बारिश से सड़को की हालत काफी खराब हो गये. शहर के कई सड़क दुर्गा स्थान, चौधरी मोहल्ला, अड़गड़ा चौक, विनोदपुर न्यू मार्केट रोड सड़कों पर चल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जबकि शहर के सड़क रिमझिम बारिश से कीचड़मय हो गया. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बनी रहने वाली है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन कटिहार जिला अभी इस मामले में पीछे है. शुक्रवार को हुए दोपहर बाद रिमझिम बारिश ने लोगों को अच्छा खासा परेशान किया. हालांकि कई लोग तो बारिश में भीग कर मौसम का भरपूर आनंद उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें