नशे में धुत पिता ने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर शव फंदे से लटकाया

नशे में धुत पिता ने पुत्र की गला दबाकर हत्या कर शव फंदे से लटकाया

By RAJKISHOR K | July 24, 2025 7:50 PM
an image

– पुलिस ने हत्यारोपित पिता को किया गिरफ्ताऱ, की जा रही पूछताछ – मृतक के भाई के आवेदन पर मामला दर्ज फोटो 20 कैप्शन- मामले की जांच करती पुलिस फोटो 21 कैप्शन- मौके पर जुटे लोगों की भीड़ कदवा जिले के कदवा थाना क्षेत्र के परभेली गांव में बुधवार देर रात एक पिता ने अपने ही पुत्र की गला दबाकर हत्या कर शव फंदे से लटका दिया. सूचना मिलते ही कदवा पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. परभेली पंचायत की वार्ड 13 स्थित परभेली निवासी संतोष शर्मा नशे में धुत होकर अपने ही 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शर्मा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर व गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के बड़े भाई राजकुमार शर्मा ने कदवा थाना में पिता के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. कहा, पिता संतोष शर्मा ने मेरे छोटे भाई अमित कुमार शर्मा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. राजकुमार ने बताया कि पिता ने मेरे साथ भी मारपीट की तो तो मैं घर से भाग कर गांव में एक घर में छिप गया. ग्रामीणों से मुझे पता चला कि मेरा भाई मेरे पिता के साथ हटिया गया था. हटिया से आने के बाद से वह दिखाई नहीं दे रहा है. खोजबीन करने पर जब मैं घर आया यो देखा कि मेरा भाई मृत पड़ा हुआ है. पिता ने मेरे भाई के मुंह में कपड़ा ठुंस कर गला दबाकर मारकर रस्सी से फांसी लगा दिया है. उन्होंने कहा, पिता ने दो शादी की है. पहली पत्नी मेरी मां थी. जिससे हम दो भाई हैं. मेरी मां की भी 14 वर्ष पूर्व मेरे पिता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के चाचा पवन शर्मा, परमानंद शर्मा ने कहा कि संतोष शर्मा ने दरिंदगी की हद पार कर दी है. लगभग 14 वर्ष पूर्व अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी थी. आज अपने ही पुत्र अमित कुमार शर्मा की भी हत्या कर दी. परिजनों ने कहा, संतोष शर्मा प्रतिदिन शराब पीकर घर आता और अपने बच्चे से मारपीट करता है. जब हमलोग मना करते हैं या विरोध करते हैं तो हमलोगों के साथ ही मारपीट पर उतारु हो जाता है. सूचना पर कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश आनन-फानन में दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. कहते हैं थानाध्यक्ष घटना को लेकर कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि घटना को लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. हत्यारा पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version