देखरेख के अभाव में निगम का 9. 50 लाख का स्ट्रीट लाइट खराब

देखरेख के अभाव में निगम का 9. 50 लाख का स्ट्रीट लाइट खराब

By RAJKISHOR K | July 31, 2025 6:55 PM
feature

– 150 निगम के बिजली विभाग व वार्ड में 100 पीस पड़ा है बेकार – पांच हजार नए स्ट्रीट से जगमग कर रहा शहर, वार्डों में 25 प्रतिशत हैं खराब कटिहार नगर निगम बनने के बाद वार्ड में विकास कार्य हुए. खासकर सड़क निर्माण को लेकर रिकार्ड बनाया गया. एक साथ कई वार्डों में सड़क निर्माण को लेकर योजनाबद्ध कार्य किये गये. कई योजनाओं के तहत कई कार्य किये गये. इसी में स्ट्रीट लाइट का भी क्रय पूर्व में किया गया था. स्ट्रीट लाइट उच्च क्वालिटी के रहने और अधिक मूल्यों में क्रय किया गया. लेकिन देखरेख के अभाव में निगम का करीब नौ लाख, पचास हजार का स्ट्रीट लाइट खराब है. निगम कर्मचारियों की माने तो करीब 150 निगम के बिजली विभाग के पास खराब डम्प किया गया है तो कई वार्ड में करीब एक सौ पीस बेकार पड़े हैं. नये में करीब पांच हजार से भले ही शहर जगमगा रहा है. लेकिन इसमें से भी वार्ड के पच्चीस प्रतिशत लाइट खराब होकर बेकार साबित हो रहा है. हालांकि निगम की ओर से इसके मेंटनेंश को लेकर 16 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. बावजूद भी पच्चीस प्रतिशत नये स्ट्रीट लाइट खराब रहने से निगम प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. कई वार्ड के पार्षदों का भी कहना है कि नये स्ट्रीट लाइट में करीब पच्चीस प्रतिशत वार्ड में खराब हैं. इसे देखने वाला काेई नहीं है. इसकी मरम्मत के बाद वार्ड से अंधेरा गायब हो जायेगा. वार्ड के पार्षदों का कहना है कि वार्ड के पोल पर लगे स्ट्रीट लाइट दिन भर जलते रहने और कई स्ट्रीट लाइट बंद करने के लिए लगाये गये स्वीच या तो खराब हैं या लगाया हीं नहीं गया. इससे दिन प्रतिदिन स्ट्रीट लाइट खराब हो रहे हैं. प्रति पीस 5 हजार के खर्च होने के डर से नहीं दिया जा रहा ध्यान बिजली विभाग निगम के कर्मी व पदाधिकारी का कहना है कि पुराने स्ट्रीट लाइट में करीब ढाई सौ खराब हैं. तब एक पीस इसके क्रय में 38 सौ कीमत आयी थी. एक सौ अलग अलग वार्ड में व निगम में करीब डेढ़ सौ खराब हैं. इसके एक पीस मरम्मत कराने में करीब पांच हजार की राशि खर्च होगी. इसको लेकर निगम प्रशासन इसको बनाने के पीछे ध्यान नहीं दे रही है. ये सभी हैवी स्ट्रीट लाइटें हैं. इसे मरम्मत करा वार्ड व शहर में लगा दिये जाने से आमजनों को राहत मिलेगी. स्थायी सशक्त समिति की बैठक में प्रस्ताव लाने को दिया गया है आदेश पूर्व के जितने भी स्ट्रीट लाइट हैं उच्च गुणवत्ता के हैं. ब्रांडेड होने की वजह से इसकी डिमांड अधिक है. जानकारी में है कि निगम के बिजली विभाग में करीब डेढ़ सौ व कई वार्ड में करीब एक सौ स्ट्रीट लाइट खराब है. स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक में मरम्मत के लिए प्रस्ताव देने को सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी को कहा गया है. इसके बन जाने से कई वार्ड में स्ट्रीट लाइट से वंचित पोलों पर इसे लगाया जा सकता है. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version