अमदाबाद. बैरिया पंचायत के केवाला गांव के बिजली विभाग में मानव बल के रूप में काम कर रहे 41 वर्षीय छक्कू साह मंगलवार को बिजली के पोल से गिर कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बिजली के तार में खराबी आने के कारण ठीक करने के लिए छक्कू साह बिजली के पोल पर चढ़ रहा था. इस दौरान वह पोल से गिर गया. स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों ने छक्कू साह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया गया है. परिजनों ने बताया कि वह बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्य करते हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि छक्कू साह का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कौशल कुमार ने फोन से बताया कि सदर अस्पताल कटिहार में बिजली मिस्त्री का इलाज चल रहा है. पीठ में चोट लगी थी.
संबंधित खबर
और खबरें