बिजली की समस्या के कारण लोगों को हो रही है काफी परेशानी कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या एक से आठ तक के ग्रामीण इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. हल्की सी बारिश होते ही घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है. यदि कभी बिजली आ भी जाती है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. पंखा, कूलर और अन्य जरूरी उपकरण भी नहीं चल पाते. गांव के लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में जब तापमान लगातार ऊंचा बना हुआ है. तब बिजली की अनुपलब्धता ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. कई ग्रामीणों ने रात-रात भर बिना बिजली के जागते हुए गुजारी है. वार्ड सदस्य तारीक, लाल मोहम्मद ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा, बिजली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हमने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी है. अबतक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें