उत्तरी सिमरिया पंचायत में बिजली संकट गहराया

उत्तरी सिमरिया पंचायत में बिजली संकट गहराया

By RAJKISHOR K | July 21, 2025 7:11 PM
an image

बिजली की समस्या के कारण लोगों को हो रही है काफी परेशानी कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या एक से आठ तक के ग्रामीण इन दिनों गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. हल्की सी बारिश होते ही घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है. यदि कभी बिजली आ भी जाती है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. पंखा, कूलर और अन्य जरूरी उपकरण भी नहीं चल पाते. गांव के लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में जब तापमान लगातार ऊंचा बना हुआ है. तब बिजली की अनुपलब्धता ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. कई ग्रामीणों ने रात-रात भर बिना बिजली के जागते हुए गुजारी है. वार्ड सदस्य तारीक, लाल मोहम्मद ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता त्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा, बिजली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हमने कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी है. अबतक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version