कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के महादलित टोला जाने वाली नहर का बांध रविवार को टूट गया. सड़क किनारे लगा बिजली का पोल गिर गया. बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिससे भीषण गर्मी में महादलित समाज के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. फोन पर सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम सक्रिय हुई. जेई सरवन कुमार ने बताया कि पोल खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें