कटिहार बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के आह्वान गुरुवार को महानंदा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय परिसर में जिला सचिव सुदामा सिंह के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया एवं काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्यो को निष्पादित किया. साथ कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. कर्मियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि जबतक पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं हो जाती है. तबतक कर्मियों द्वारा विरोध जारी रहेगा. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार की ओर से जल्द ही ओल्ड पेंशन बहाल नहीं किया तो आने वाले समय निर्णायक व उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में स्थानीय स्तर पर यदुनंदन राम, लखन प्रसाद, नीरज कुमार, कैलाश पासवान, शेखर कुमार, देवकान्त यादव, संतोष कुमार, चंदन पासवान, पंकज कुमार, श्लोक कुमार, अभ्यानंद कुमार, संदीप कुमार, अजित कुमार सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें