– तीन अगस्त को समाहरणालय परिसर में देंगे धरना कटिहार बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट ने अपने मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. पटना में संघ की हुई बैठक में सरकार के रवैये पर क्षोभ प्रकट किया गया है. संघ के राज्य स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के के आलोक में पूरे बिहार के समाहरणालय कर्मियों की ओर से आगामी तीन अगस्त को धरना दिया जायेगा. जबकि आठ अगस्त को मशाल जुलूस तथा नौ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग के पद सोपान और ग्रेड पे पुनर्निर्धारित किया जाना, निम्न वर्गीय लिपिकों को 2800 ग्रेड पे में संशोधन, गैर संवर्गीय पदों के तर्ज पर वरीयता व योग्यता के आधार पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अवर निबंधक जैसे राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति दिया जाना, कार्यभार में हुई वृद्धि के आलोक में स्वीकृत पदबल में वृद्धि करते हुए अभियान चलाकर नियुक्ति किया जाना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की प्राक्कलित राशि का राशि का अग्रिम भुगतान करना, समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग को राज्य संवर्ग गठन की प्रक्रिया से अलग रखना, कार्यस्थलों पर सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास का प्रबंध किया जाना, सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत अगली प्रोन्नति के पदसोपन का ग्रेड वेतन स्वीकृत किया जाना और।विशेष कारण व परिस्थिति में उक्त संवर्ग के कर्मियों का उनके गृह जिला में स्थानांतरित किया जाना प्रमुख मांगों में शामिल है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इन 10 सूत्री मांगों पर वांछित निर्णय नहीं होगा तो पटना में पूरे बिहार के समाहरणालय कर्मी तीन अगस्त को धरना देगें और उसके बाद निर्धारित तिथि की संध्या को सभी जिलों मशाल जुलूस निकालेंगे तथा उसके से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें