डीएस कॉलेज बीएड में मंथर गति से हो रहा नामांकन

डीएस कॉलेज बीएड में मंथर गति से हो रहा नामांकन

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 6:49 PM
feature

– द्वितीय मेरिट लिस्ट 55 के तहत मात्र एक का हो पाया नामांकन – कॉलेज प्रशासन का दावा मेरिट लिस्ट में स्थानीय के जगह बाहरी को तरजीह – दो अगस्त तक होना है द्वितीय मेरिट के तहत नामांकन प्रतिनिधि, कटिहार डीएस कॉलेज बीएड में नये सत्र 2025-27 में नामांकन कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है. प्रथम मेरिट लिस्ट 100 के तहत जहां 47 छात्र- छात्राओं का नामांकन 15 जुलाई तक लिया गया. दूसरा मैरिट लिस्ट 55 के आधार पर अब तक महज एक का नामांकन हो पाया है. इससे बीएड में नामांकन ले रहे कमेटी के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. नामांकन कमेटी के सदस्यों का कहना है कि दूसरे मैरिट लिस्ट के आधार पर 21 जुलाई से नामांकन लिया जा रहा है. 26 जुलाई तक एक छात्र ने नामांकन कराया है. जबकि आठ छात्र ने पाशियल भुगतान कर अपना सीट कन्फार्म कराया है. मालूम हो कि द्वितीय मैरिट लिस्ट के तहत डीएस कॉलेज बीएड में दो अगस्त तक नामांकन होना है. मंथर गति से नामांकन को लेकर कॉलेज प्रशासन का दावा है कि मैरिट लिस्ट में स्थानीय से अधिक बाहरी अभ्यथियों को तरजीह दी गयी है. जिस कारण बाहर के छात्र-छात्राएं नामांकन कराने के प्रति उदासीन बने हुए हैं. मालूम हो कि बीएड विभाग में नामांकन को लेकर नामांकन समिति का गठन किया गया है. जिसमें डीएस कॉलेज से दो व बीएड काॅलेज से सात कुल नौ लोगों को शामिल किया गया है. प्रथम चरण के नामांकन 5 से 15 जुलाई से लिया गया था. दूसरे चरण का नामांकन कार्य दो अगस्त तक होना है. मालूम हो कि डीएस काॅलेज बीएड में प्रतिवर्ष एक साै छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version