शेखपुरा में महानंदा का कटाव तेज

नदी में समा रही खेतिहर भूमि

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 12:34 AM
an image

बलिया बेलौन. महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही शेखपुरा वार्ड तीन में खेतिहर भूमि में तेजी से कटाव हो रहा है. इससे किसान परेशान हैं. बताया कि महानंदा अपना रौद्र रूप कभी भी दिखा देती है. कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि लोगों को खेत का फसल हटाने का मौका नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन व बाढ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भी बेखबर है. दर्जनों एकड़ जमीन नदी में समा गयी है. जिस तेजी से कटाव हो रहा है. शीघ्र ही महानंदा की धारा तटबंध के करीब पहुंचने की आशंका है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की यहां कटाव रोधक कुछ कार्य नहीं होने के कारण नदी कटाव तेजी से हो रहा है. जबकि बाढ पूर्व विभाग से कटाव रोधक कार्य कराने की मांग ग्रामीणों ने बार-बार की थी. कटाव होने के कारण खेतिहर जमीन नदी में विलीन होने पर किसान, मजदूरों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने बाढ नियंत्रण विभाग से यहां शीघ्र कटाव रोधक कार्य कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version