पाठ्यपुस्तक के साथ साथ अनुभव आधारित शिक्षा जरूरी: डीइओ

पाठ्यपुस्तक के साथ साथ अनुभव आधारित शिक्षा जरूरी: डीइओ

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 9:34 PM
an image

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम कटिहार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में कक्षा छह से आठ में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को प्रभावी ढंग से लागू करने और शिक्षकों को इस संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, कटिहार में किया गया. शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तरीय टीमों के सदस्यों सहित जिले के 68 गणित और विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. जिसमें जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पंकज कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग छात्रों में जिज्ञासा, विश्लेषण क्षमता और व्यावहारिक समझ विकसित करने में सहायक है. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस नवाचार को गंभीरता से अपनाएं और दीक्षा पोर्टल पर समय से साक्ष्य अपलोड करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने कहा कि अब शिक्षा को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित रखने का समय नहीं है. बल्कि विद्यार्थियों को उनके स्थानीय परिवेश से जोड़ते हुए अनुभव आधारित शिक्षा प्रदान करना समय की मांग है. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा समर विजय सिंह ने तकनीकी निर्देश साझा करते हुए बताया कि सभी विद्यालयों को दीक्षा पोर्टल पर साक्ष्य अपलोड करना, इनआईपी रिपोर्ट पूर्ण करना और विषय आधारित प्रोजेक्ट कार्य कराना अनिवार्य है. उन्होंने इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत छात्रों के समयबद्ध नामांकन पर भी बल दिया. मंत्रा फॉर चेंज संस्था से आये आक़ाश निकम ने कहा कि कटिहार जिले में एमआईपी की पूर्ति की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. कई विद्यालयों ने अभी तक साक्ष्य अपलोड नहीं किए है. जिससे उनकी प्रगति अधूरी बनी हुई है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यालय की स्थिति सुधारने के लिए शीघ्रता से साक्ष्य अपलोड करें और एमआईपी को समय पर पूर्ण करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version