श्रावणी मेला में मुकुरिया में एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

श्रावणी मेला में मुकुरिया में एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:21 PM
an image

बलिया बेलौन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा गोरखनाथ धाम में श्रावणी में मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर 10 दिनों के लिए दो मिनट का ठहराव इंटरसिटी ट्रेन संख्या 15719 एवं बालूघाट ट्रेन संख्या 15463 का ठहराव दिये जाने पर यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया की कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम के आदेशानुसार 14 जुलाई पहली सोमवारी, 21 जुलाई दूसरी सोमवारी, 28 जुलाई तीसरी सोमवारी, चार अगस्त चौथी सोमवारी सहित श्रावण पूर्णिमा एवं मेला के लिए पांच अगस्त से दस अगस्त तक प्रत्येक दिन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन को दो मिनट के लिए अस्थाई ठहराव का आदेश रेलवे ने दिया है. कमेटी के आग्रह पर बालूरघाट व इंटरसिटी आदि ट्रेनों का ठहराव मुकुरिया रेलवे स्टेशन में दिया है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. श्रावणी में बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों की भीड़ जुटती है. यहां नेपाल, भुटान, झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते हैं. कांवर में जल भरकर बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं. मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिये जाने पर लोगों ने इस के लिए कमेटी के प्रयास की सराहना करते हुए एनएफ रेलवे कटिहार व मंडल रेल प्रबंधक मालीगांव गुहाटी को धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version