बलिया बेलौन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा गोरखनाथ धाम में श्रावणी में मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर 10 दिनों के लिए दो मिनट का ठहराव इंटरसिटी ट्रेन संख्या 15719 एवं बालूघाट ट्रेन संख्या 15463 का ठहराव दिये जाने पर यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया की कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम के आदेशानुसार 14 जुलाई पहली सोमवारी, 21 जुलाई दूसरी सोमवारी, 28 जुलाई तीसरी सोमवारी, चार अगस्त चौथी सोमवारी सहित श्रावण पूर्णिमा एवं मेला के लिए पांच अगस्त से दस अगस्त तक प्रत्येक दिन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन को दो मिनट के लिए अस्थाई ठहराव का आदेश रेलवे ने दिया है. कमेटी के आग्रह पर बालूरघाट व इंटरसिटी आदि ट्रेनों का ठहराव मुकुरिया रेलवे स्टेशन में दिया है. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. श्रावणी में बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों की भीड़ जुटती है. यहां नेपाल, भुटान, झारखंड से श्रद्धालु पहुंचते हैं. कांवर में जल भरकर बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं. मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिये जाने पर लोगों ने इस के लिए कमेटी के प्रयास की सराहना करते हुए एनएफ रेलवे कटिहार व मंडल रेल प्रबंधक मालीगांव गुहाटी को धन्यवाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें