बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र में जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किये जाने पर लोगों ने हर्ष जताते हुए विधायक डॉ शकील अहमद खान के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की यह बहुत जरूरी था. सड़क की हालत खस्ता हो गयी थी. सड़क का जीर्णोद्धार हो जाने से लोगों के आवागमन में सुविधा मिलेगी. बेलौन पंचायत अंतर्गत हरनाथपुरा पीर मजार से बेलौन मुख्य सड़क तक करीब ढाई किमी, ढांगी मुख्य सड़क से पीर मजार होते हुए पेलापुर तक एक किमी सड़क का जीर्णोद्धार संवेदक राम रहित इन्टरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है. इस सड़क के नव निर्मित हो जाने से लोगों को इस का लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें