कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा पर जताया हर्ष

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा पर जताया हर्ष

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:20 PM
feature

बलिया बेलौन विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी के गठित स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. अध्यक्ष प्रणिती शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी, कुणाल चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया है. प्राणपुर विधानसभा के कांग्रेस नेता आफताब कंचन ने इसका स्वागत करते हुए सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी. बिहार में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा की एक्स ऑफिसिय दल सदस्यों में कृष्णा अल्लावरू, डॉ शकील अहमद खान, डॉ मदन मोहन झा, राजेश कुमार, देवेंद्र यादव, शाहनवाज़ आलम, सुशील कुमार पासी को बधाई दी. आफताब कंचन के साथ कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सहीरूद्दीन, यूथ अध्यक्ष शहंशाह, मुखिया मोतीलाल तांती, सरपंच एहरार आलम, इंजीनियर नवाज़ शरीफ, बलराम कुमार, मिथिलेश मंडल, इजहार अशरफ, नावेद, आसिफ, सरवन राय, नाहिद आलम, फिरोज, ब्रह्मदेव राय, विषम देव मंडल शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version